बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में लगी आग बुझाई गई

बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में लगी आग बुझाई गई

ज़ी न्यूज़ ब्यूरो
मुंबई : मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स की इमारत में आज सुबह लगी भीषण आग पर करीब 2 घंटे बाद काबू पा लिया गया। इसे बुझाने में फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियों को लगाया गया था। आग एफआईएफसी नाम की कमर्शियल बिल्डिंग में करीब 11 बजे लगी थी। 15 मंजिला इस इमारत की 12वीं मंजिल पर आग लगी थी।

फर्स्ट इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर टॉवर वह इमारत है, जहां कुछ नए दफ्तर अभी शिफ्ट होने वाले हैं, इसलिए किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग से ज्यादा नुकसान भी नहीं हुआ है। इस कांप्लेक्स में बड़ी-बड़ी कंपनियों के कार्यालय हैं। हालांकि अब तक आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। आग लगने के बाद इमारत को खाली करा लिया गया था।

First Published: Friday, September 7, 2012, 14:09

comments powered by Disqus