बांध विवाद: कैबिनेट को सफाई देंगे दं‍डपाणि - Zee News हिंदी

बांध विवाद: कैबिनेट को सफाई देंगे दं‍डपाणि

 

तिरुवनंतपुरम : मुल्लापेरियार बांध मामले में केरल हाईकोर्ट के सामने सरकार के रुख से अलग बयान देकर विवाद पैदा करने वाले राज्य के महाधिवक्ता केपी दंडपाणि संभवत: बुधवार को कैबिनेट के सामने अपनी स्थिति स्पष्ट करेंगे।

 

विपक्षी पार्टियां दंडपाणि के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर चुकी हैं। इनका आरोप है कि दंडपाणि के बयान के कारण राज्य सरकार की स्थिति कमजोर हुई है। दूसरी तरफ, दंडपाणि ने स्पष्ट किया था कि मीडिया के एक खास समूह ने उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया था।

 

मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने पिछले हफ्ते ही दंडपाणि से कहा था कि वह कैबिनेट के सामने उपस्थित होकर अपनी स्थिति स्पष्ट करें ताकि इस कारण उत्पन्न विवादों को शांत किया जा सके। बांध मामले के अभियान के बीच माकपा के वरिष्ठ नेता वीएस अच्युतानंदन वांदिपेरियार में एक दिन का अनशन कर रहे हैं। इस अनशन का उद्देश्य नए बांध के निर्माण और पानी के स्तर को कम करने के मुद्दे पर लोगों को एकजुट करना है।

 

उधर, मुल्लापेरियार में केरल के एक नया बांध बनाने के प्रस्ताव के विरोध में एमडीएमके नेता वाइको गुरुवार को तेनी जिले में एक दिन का उपवास रखेंगे।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 7, 2011, 17:34

comments powered by Disqus