Last Updated: Tuesday, January 10, 2012, 11:29
कोच्चि : केरल हाईकोर्ट ने मुल्लापेरियार बांध की सुरक्षा को लेकर दायर की गई याचिकाओं का, कुछ याचिकाकर्ताओं के राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर संतुष्टि जताये जाने के बाद निपटारा कर दिया।
विपक्ष के नेता वीएस अच्युतानंदन समेत अन्य याचिकाकर्ताओं ने अपर्याप्त सुरक्षा उपायों पर चिंता जताते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया था।
इस बीच जब यह मामला आया तो याचिककर्ताओं ने कहा कि वे सरकार द्वारा उठाये गये कदमों से संतुष्ट हैं। उनका यह कथन खंडपीठ ने रिकॉर्ड किया। खंडपीठ में कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश मंजुला चेल्लूर और न्यायमूर्ति पी आर रामचंद्र मेनन शामिल थे।
अच्युतानंदन ने किसी आपात स्थिति में सेना की इंजीनियरिंग कोर को बुलाने के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 10, 2012, 16:59