Last Updated: Tuesday, March 5, 2013, 23:50
नई दिल्ली : कांग्रेस ने मंगलवार को पंजाब इकाई के अध्यक्ष पद से अमरिंदर सिंह को हटा दिया और उनके स्थान पर सांसद प्रताप सिंह बाजवा को नया अध्यक्ष नियुक्त कर दिया।
राजस्थान के सांसद हरीश चौधरी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का सचिव और पंजाब में पार्टी का प्रभारी बनाया गया है।
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि चौधरी पंजाब में पार्टी के मामलों को देखेंगे।
पंजाब इकाई के नेतृत्व में फेरबदल विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार के मद्देनजर किया गया है। बाजवा पहली बार सांसद बने हैं और अमरिंदर के मुकाबले कम उम्र के हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 5, 2013, 23:50