बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 3 दिन में ठीक होंगे मोबाइल टॉवर

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 3 दिन में ठीक होंगे मोबाइल टॉवर

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 3 दिन में ठीक होंगे मोबाइल टॉवरनई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने कहा है कि वह भारी वर्षा और बाढ़ प्रभावित उत्तराखंड में क्षतिग्रस्त मोबाइल टॉवरों को तीन दिन में फिर से स्थापित करेगी। ये टॉवर ज्यादातर उन इलाकों में लगाए जाएंगे, जहां लोग फंसे हुए हैं। बीएसएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक आर के उपाध्याय ने बताया कि बीएसएनएल ने 72 प्रभावित टेलीफोन एक्सचेंजों में से 10 एक्सचेंज फिर चालू कर दिए हैं।

मोबाइल दूरसंचार उद्योग के संगठन सीओएआई के महानिदेशक राजन एस. मैथ्यू ने कहा, सड़क नेटवर्क ठीक नहीं होने की वजह से तकनीकी टीम प्रभावित इलाकों में नहीं पहुंच पाई। इसके अलावा प्रभावित इलाकों में डीजल और बिजली की उपलब्धता भी सुनिश्चित करनी होगी ताकि संचालन व्यवस्था सुचारू ढंग से जारी रहे। बीएसएनएल ने कहा कि उसने जानकी चट्टी, बड़कोट और फाटा में मोबाइल टावर चालू कर दिये गये हैं जहां ज्यादा पर्यटक फंसे हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार सड़क संपर्क टूटने और भारी वर्षा से हुये भूस्खलन की वजह से उत्तराखंड के इन धार्मिक पर्यटक स्थलों पर 50 हजार से अधिक लोग विभिन्न स्थानों पर फंसे हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 22, 2013, 15:11

comments powered by Disqus