Last Updated: Wednesday, June 26, 2013, 18:12
देहरादून : बाढ़ से प्रभावित उत्तराखंड में आसमान में बादल छाए होने और विभिन्न स्थानों पर दृश्यता सीमा कम होने के बावजूद बुधवार को हवाई बचाव अभियान बाधित नहीं हुआ हालांकि सुबह में कोहरा होने के कारण थोड़े समय के लिए सहस्त्रधारा हेलीपैड और जॉलीग्रांट हवाई अड्डा से हेलीकाप्टरों की उड़ानों में देरी हुई।
गोचर में राहत एवं बचाव कार्य में शामिल पवन हंस के एक पायलट ने कहा कि उत्तरकाशी में मौसम ठीक है और हवाई बचाव अभियान में कोई बड़ी बाधा नहीं है। केदारनाथ में बरामद शवों का कल खराब मौसम के कारण अंतिम संस्कार नहीं हो सका। पुलिस यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि यह प्रक्रिया आज शुरू हो जाए क्योंकि महामारी फैलने की आशंका पैदा हो गई है।
एयरचीफ मार्शल एनएक ब्राउन आज सुबह यहां पहुंचे। रुद्रप्रयाग जिले में कल हुई हेलीकाप्टर दुर्घटना में वायुसेना, आईटीबीपी और एनडीआरएफ के 20 लोगों की मौत के बाद वह जवानों का मनोबल बढ़ाने आए हैं। स्थिति का जायजा लेने के लिए गौचर रवाना होने के पूर्व संवाददाताओं से बातचीत में ब्राउन ने कहा कि वह कल की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद बचाव कार्य में शामिल कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए यहां आए हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 26, 2013, 18:12