बाप ने दो मासूम बेटियों को गंडासे से काट डाला

बाप ने दो मासूम बेटियों को गंडासे से काट डाला

लखनऊ : फतेहपुर जिले के करियांव थाना क्षेत्र में कल एक मानसिक रोगी व्यक्ति ने अपनी दो मासूम बेटियों की गंडासे से काटकर मौत के घाट उतार दिया। राज्य पुलिस मुख्यालय प्रवक्ता ने आज यहां बताया है कि फतेहपुर में करियांव थाने के एक गांव रामपुर-इश्हाकपुर में कल अक्षय प्रताप सिंह नाम के एक व्यक्ति ने छत पर सो रहीं अपनी दो बेटियों कशिश (6) और कल्लो (4) को धारदार गंडासे से काट डाला और उनकी जान ले ली।

उन्होंने बताया कि अक्षय ने बेटियों को बचाने के लिए सामने आयी अपनी पत्नी को भी घायल कर डाला है। प्रवक्ता ने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार बताया गया है और दो दिन पहले ही अस्पताल से छुट्टी पाकर घर आया था। उसे बहरहाल गिरफ्तार कर लिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 22, 2013, 19:25

comments powered by Disqus