बाबरी मस्जिद विध्वंस के 20 साल पूरे , अयोध्या में कड़ी सुरक्षा

बाबरी मस्जिद विध्वंस के 20 साल पूरे , अयोध्या में कड़ी सुरक्षा

बाबरी मस्जिद विध्वंस के 20 साल पूरे , अयोध्या में कड़ी सुरक्षाज़ी न्यूज़ ब्यूरो
अयोध्या (उत्तर प्रदेश) : अयोध्या के विवादित ढांचा ध्वस्त होने की 20वीं बरसी पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध के साथ ही भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी बरती गई है। विश्व हिन्दू परिषद जहां इस दिन को शौर्य दिवस के रूप में मनाते हुए आज यहां सन्त सम्मेलन आयोजित कर रही है वहीं मुस्लिम संगठन व्यापारिक प्रतिष्ठान बन्द रखकर यौमेगम दिवस मनाएंगे।

विहिप सूत्रों के मुताबिक सन्त सम्मेलन में विवादित धर्मस्थल पर आज भव्य राम मन्दिर निर्माण का संकल्प के साथ-साथ काशी और मथुरा की मुक्ति का भी संकल्प लिया जाएगा। विहिप के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया कि देश भर में विभिन्न स्थानों पर विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ता हिन्दू समाज से अपील करेंगे कि वे मठ मन्दिरों एवं घरों में दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाने के साथ-साथ अपने घरों में पूजा पाठ करके अयोध्या में विवादित श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मन्दिर निर्माण का संकल्प लें।

दूसरी ओर बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के अनुसार आज मुस्लिम संगठन के लोग अपनी अपनी दुकानें बन्द कर यौमेगम दिवस मनाएंगे तथा बाबरी मस्जिद के पुनर्निर्माण कराने के लिए दुआ करेंगे। इण्डियन यूनियन मुस्लिम लीग के प्रदेश अध्यक्ष डा. नजमुल हसन गनी ने बताया कि 6 दिसम्बर को मुस्लिम समुदाय काला दिवस के रूप में मनाएगी तथा जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन देगी जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री स्व. पीवी नरसिंहाराव के बाबरी मस्जिद का उसी स्थान पर पुन: निर्माण कराने की घोषणा को पूरा कराने की मांग की जाएगी।

सुरक्षा के मद्देनजर अयोध्या-फैजाबाद को 6 जोन व 12 सेक्टरों में बांटा गया है जिसमें मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। स्थानीय पुलिस को छोड़कर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। अयोध्या व फैजाबाद के रेलवे स्टेशन, बस अड्डा पर खुफिया पुलिस लगाई गई है। जिलाधिकारी अजय कुमार शुक्ल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि स्थानीय पुलिस बल के अलावा दो एएसपी, 10 डीएसपी, 18 थाना प्रभारी, 60 उपनिरीक्षक, 200 सिपाही, पांच कम्पनी पीएसी व दो कम्पनी आरएएफ को तैनात किया गया है। इसके साथ ही आगामी 31 दिसम्बर तक जिले में धारा-144 लागू रहेगी।

इस बीच भारत-नेपाल सीमा पर एलर्ट कर दिया गया है। सीमा से लगे जिलों के थानों की पुलिस को और चौकस किया गया है। एसएसबी सूत्रों के मुताबिक ने बताया कि नेपाल सीमा से आने जाने वालों पर पैनी नजर रखने के लिए एसएसबी जवानों के साथ महिला शाखा की विशेष टुकडियां लगाई गई हैं।

First Published: Thursday, December 6, 2012, 09:12

comments powered by Disqus