बाबू सिंह कुशवाहा की पत्नी, भाई सपा में शामिल

बाबू सिंह कुशवाहा की पत्नी, भाई सपा में शामिल

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान बहुचर्चित मेडिकल घोटाले के आरोपी बाबू सिंह कुशवाहा को मुद्दा बनाकर बहुजन समाज पार्टी(बसपा) पर हमला करने वाली समाजवादी पार्टी(सपा) ने शनिवार को कुशवाहा की पत्नी और उनके भाई को पार्टी में शामिल कर लिया।

लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी ने कुशवाहा की पत्नी शिव कन्या और कुशवाहा के भाई शिव शरण को सपा में शामिल करने की घोषणा की।

कुशवाहा, करोड़ों रुपए के राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले के आरोप में फिलहाल जेल में बंद हैं। कुशवाहा के खिलाफ कई और विभागों में हुए घोटाले के आरोप दर्ज हैं।

इससे पहले कुशवाहा की पत्नी और भाई को सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव की मौजूदगी में पार्टी में शामिल कराने की योजना थी।

जब यह पूछा गया कि कुशवाहा का विरोध करने वाली सपा आज उन्हीं के परिजनों को अपनी पार्टी में क्यों शामिल कर रही है, तो चौधरी ने सवालिया लहजे में कहा कि क्या इन लोगों को जनसेवा और राजनीति करने का अधिकार नहीं है?

कुशवाहा ने बसपा से बाहर किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) का दामन थामा, लेकिन भाजपा के एक खेमे के जोरदार विरोध के बाद उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देना पड़ा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 13, 2013, 16:55

comments powered by Disqus