बाबू सिंह कुशवाहा सहित 9 आरोपी अदालत में पेश

बाबू सिंह कुशवाहा सहित 9 आरोपी अदालत में पेश

गाजियाबाद: पांच हजार करोड़ से अधिक के एनआरएचएम (राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन) घोटाले में पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा व विधायक आर पी जायसवाल समेत नौ आरोपियों को बुधवार को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया।

वहां मेरठ के प्यारेलाल शर्मा अस्पताल में पूर्व अधीक्षक डा आर एस राठौर का बयान दर्ज कराया गया।
अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 31 जनवरी की तारीख निश्चित कर दी।

घोटाले के आरोपी पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा पूर्व विधायक आर पी जायसवाल व्यवसायी नरेश ग्रोवर आर के सिंह जल निगम की सीएनडीएस ब्रांच के पूर्व प्रबंध निदेशक पी के जैन पूर्व प्रोजेक्ट मैनेजर बीएन श्रीवास्तव पूर्व कर्मचारी कटार सिंह पूर्व रेजिडेंट इंजीनियर बी एन राम यादव पूर्व अकाउंटेंट जेके सिंह को कड़ी सुरक्षा के बीच सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एस लाल की अदालत में पेश किया गया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 23, 2013, 23:48

comments powered by Disqus