Last Updated: Saturday, February 11, 2012, 12:06
श्रीनगर : सुरक्षाबलों की कथित गोलीबारी में कश्मीर के बारामूला जिले के राफियाबाद इलाके में शनिवार दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रहे। वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि सरकार घटना की परिस्थितियों की जांच कराएगी।
अधिकारियों ने बताया कि राफियाबाद क्षेत्र के लेसार गांव निवासी आशिक हुसैन की शुक्रवार रात करीब नौ बजे गोली लगने से मौत हो गई। स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि हुसैन क्षेत्र में तैनात सैन्यकर्मियों की गोलीबारी में मारा गया। लोग अब तक युवक के शव को दफनाने से इंकार कर रहे हैं और वे घटना में कथित तौर पर शामिल सैन्यकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वे क्षेत्र से सैन्य शिविर हटाने की भी मांग कर रहे हैं।
जम्मू से यहां पहुंचे उमर ने संवाददाताओं से कहा, ‘घटना पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगा क्योंकि इस बारे में कई तरह की बातें कही जा रही हैं। हम मामले को देख रहे हैं।’
(एजेंसी)
First Published: Saturday, February 11, 2012, 17:37