बारिश से तबाही, बचाव के लिए पहुंची सेना

बारिश से तबाही, बचाव के लिए पहुंची सेना

रायसेन: रायसेन जिला मुख्यालय सहित जिले के अनेक हिस्सों में भारी बारिश के चलते अधिकतर इलाकों में तबाही जैसे मंजर दिखाई दे रहे हैं।

खतरे के निशान से पांच फीट उपर बह रही बेतवा के किनारे बसे सांची क्षेत्र के टप्पा गांव बागौद, अरवरिया-परवरिया, नौनाखेड़ी, तौबाखेड़ी, बिलारी, कौड़ी, खामखेड़ा, गिरवर, बेरखेड़ी और पिपरिया इत्यादि में चारों ओर से घिरे लोगों को सेना के हेलीकाप्टर से खाने के पैकेट मुहैया कराए गये।

सेना के जवानों द्वारा आज 250 लोगों को बचाया गया और 600 को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। जवान मोटरबोट से बेतवा नदी किनारे बसे वाले गांवों से लोगों को सुरक्षित निकालने में लगे हुए हैं। बारना नदी उफान पर होने से बरेली, बाड़ी, उदयपुरा-जबलपुर मार्ग एवं बेतवा उफान से रायसेन-विदिशा, सागर मार्ग और बीना नदी के उफान से सागर-भोपाल मार्ग बंद है।

पिछले तीन दिन से लगातार बारिश के चलते जिले में कलेक्टर मोहन लाल मीना ने हाई अलर्ट घोषित किया है और दो दिन के लिए सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों की छुट्टी करने के आदेश जारी करने के बाद स्कूल भवनों को राहत शिविर का रूप दिया गया है।

जिला मुख्यालय पर कलेक्टर निवास एवं जिला न्यायालय भवन में साढ़े तीन फीट पानी भर गया है। पिछले 24 घंटे में 7.8 सेंटीमीटर एवं अभीतक कुल 73.4 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है। अभी बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। बारिश से सभी छोटे-बड़े नदी-नाले उफान पर हैं। जिले भर में चारों तरफ से आवागमन बंद है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 8, 2012, 14:48

comments powered by Disqus