Last Updated: Saturday, July 21, 2012, 14:48
ज़ी न्यूज ब्यूरोदेहरादून : फर्जी पासपोर्ट मामले में सीबीआई द्वारा शुक्रवार को गिरफ्तार बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण को शनिवार को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने बालकृष्ण की तरफ से लगाई गई जमानत अर्जी खारिज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया। अब इस मामले की सुनवाई 30 जुलाई को होगी तब तक बालकृष्ण जेल में ही रहेंगे।
बालकृष्ण को आज सुबह सीबीआई की विशेष कोर्ट में पेश किया गया था। फर्जी पासपोर्ट के मामले में देहरादून की अदालत ने बालकृष्ण के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी दस्तावेज के आधार पर अपना पासपोर्ट बनवाया है। इस मामले में उन्हें कोर्ट में पेश होने को कहा गया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए।
सीबीआई ने बालकृष्ण के खिलाफ आपराधिक साजिश, धोखाधडी और पासपोर्ट कानून के उल्लंघन के आरोप लगाए हैं। बालकृष्ण को शुक्रवार को हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया था।
दूसरी ओर योग गुरु बाबा रामदेव को पुलिस ने आज देहरादून जाने से रोक दिया। वे वहां एक जनसभा को सम्बोधित करने जा रहे थे। यह सभा उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण की गिरफ्तारी के विरोध में रखी गई थी। कालाधन वापस लाने की मांग को लेकर 9 अगस्त से यूपीए सरकार के खिलाफ दिल्ली में आंदोलन की तैयारी कर रहे योग गुरु बाबा रामदेव को बालकृष्ण की गिरफ्तारी से तगड़ा झटका लगा है।
First Published: Saturday, July 21, 2012, 14:48