Last Updated: Sunday, November 20, 2011, 10:33
जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को बाल-बाल बच गए। गहलोत को ले जा रहे हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण पायलट ने आपातकालीन स्थिति में हेलीकॉप्टर को पिलानी से करीब दस किमी पहले चांदकोठी में सुरक्षित उतार लिया। हेलीकॉप्टर में सवार गहलोत मुख्यमंत्री सचिवालय के दो अधिकारी और पायलट समेत पांच लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं।
गहलोत ने फोन पर कहा, दोनों पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए हेलीकॉप्टर को सुरक्ष्ति उतार लिया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार हेलीकॉप्टर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री के निजी सचिव गौरव बजाज, सुरक्षाधिकारी राम निवास और पायलट कैप्टन यू के शर्मा और राकेश शर्मा थे। उन्होंने बताया कि सुबह जयपुर से नांगल (चुरू) में एक स्पोटर्स अकादमी और समूह सहायता के कार्यक्रम में जाते समय गहलोत के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई। हेलीकॉप्टर के सुरक्षित उतरने के बाद मुख्यमंत्री कार से समारोह स्थल के लिए रवाना हो गए।
सूत्रों के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर इटली की कंपनी आगस्ता का है और तत्कालीन वसुंधरा राजे सरकार ने खरीदा था। सूत्रों के मुताबिक गहलोत वर्ष 1999-2000 में भी उस समय बाल-बाल बच गये थे जब उनके हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के बाद पायलट ने पिलानी के नजदीक अपात स्थिति में उतारा था।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, November 20, 2011, 16:05