बिक जाएगा कोलकाता का गांधी भवन? - Zee News हिंदी

बिक जाएगा कोलकाता का गांधी भवन?

कोलकाता : कोलकाता के बेलियाघाट में हैदरी मंजिल गांधी भवन के नाम से ज्यादा मशहूर है। 1947 के सांप्रदायिक दंगों के वक्त राष्ट्रपिता गांधी ने यहीं उपवास रखा था। यह ऐतिहासिक धरोहर पिछले 50 साल से बैंक की गिरवी है और अब इसकी नीलामी हो सकती है।

 

इस भूखंड में गांधी मैदान और बगल का गांधी भवन शामिल है जिसे तत्कालीन मालिक समरेंद्र कुमार घोष ने आधी सदी पहले यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के पास गिरवी रखा था। उनकी मौत के बाद भी ऋण का भुगतान नहीं हो पाया और बैंक ने मैदान की कुर्की कर दी जिसके बदले ऋण लिया गया था। बैंक ने पिछले दिसंबर अखबारों में भूखंड के लिए निविदाओं के लिए विज्ञापन दिया। बैंक के मुख्य प्रबंधक (संचार) नीरज वर्मा ने बैंक के फैसले पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।

 

पश्चिम बंगाल विरासत आयोग और कोलकाता नगर निगम ने हालांकि नीलामी का विरोध करने का फैसला लिया है। प्रदेश विरासत आयोग के अध्यक्ष का कहना है कि उन्होंने बैंक को पत्र लिखकर संपत्ति को नहीं बेचने की गुजारिश की है।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 18, 2012, 15:47

comments powered by Disqus