बिजली आपूर्ति पर भाजपा, कांग्रेस का बॉयकाट

बिजली आपूर्ति पर भाजपा, कांग्रेस का बॉयकाट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चल रहे मौजूदा विधानसभा सत्र के दौरान राज्य में बिजली आपूर्ति का मुददा जोर-शोर से उठा। इस मुददे को लेकर भारतीय जनता पार्टी ओर कांग्रेस के सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन कर दिया। विधानसभा की कार्यवाही सोमवार को 11 बजे जैसे ही शुरू हुई विपक्षी सदस्यों ने एकजुट होकर सरकार के उस फैसले का विरोध किया, जिसके तहत उसने आदेश दिया था कि शाम सात बजे के बाद बाजार और मॉल नहीं खुलेंगे।

भाजपा के सदस्यों ने इस मुददे को लेकर जबर्दस्त हंगामा किया। विधानसभा में पार्टी के सचेतक राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा कि सरकार का यह निर्णय पूरी तरह से गलत है। बिजली की आपूर्ति सुधारने की बजाय बाजार और मॉल को शाम सात बजे तक बंद करने का फरमान सुनाना अनुचित है।

भाजपा सदस्यों के सुर में सुर मिलाते हुए कांग्रेसी सदस्यों ने भी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जल्द से जल्द इस फैसले को वापस लेने की मांग की।

गौरतलब है कि बिजली आपूर्ति की दिक्कतों को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश भर की सभी दुकानों और मॉल को शाम सात बजे के बाद बंद किए जाने का आदेश दिया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 18, 2012, 14:27

comments powered by Disqus