Last Updated: Monday, October 22, 2012, 21:44

नई दिल्ली : अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में बिजली के शुल्कों में कटौती को ‘बेहद कम’ और ‘दिखावटी’ करार देते हुए कहा कि इस मुद्दे पर उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि लोगों के आंदोलन के कारण सरकार को शुल्क में कटौती पर मजबूर होना पड़ा।
उन्होंने कहा, लोगों के संघर्ष के कारण सरकार ने दरों को घटा दिया है। हम दिल्ली के लोगों को बधाई देते हैं। लेकिन यह बेहद मामूली कटौती है। संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि शुल्क में पहले की गई वृद्धि जारी रहेगी अगर कोई 400 यूनिट से अधिक बिजली की खपत करता है। उन्होंने कहा, इसलिए लोग संघर्ष जारी रखेंगे। इससे पहले दिन में केजरीवाल ने बीएसईएस कर्मचारियों के साथ एकजुटता का इजहार किया था। उन्होंने कड़कड़डूमा में उसके कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 22, 2012, 21:44