Last Updated: Friday, November 2, 2012, 22:23

नई दिल्ली : इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के सदस्य अरविंद केजरीवाल बिजली के बढ़े हुए दाम के खिलाफ राजधानी दिल्ली में दोबारा आंदोलन शुरू करेंगे।
केजरीवाल ने कहा कि बिजली बिलों में हुई वृद्धि के मसले को एक बार फिर उठाएंगे और इसके खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक वृद्धि वापस नहीं होती उनका विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा।
केजरीवाल ने कहा,‘हम दिल्ली में बिजली के दाम में हुई वृद्धि के मसले को दोबारा उठाएंगे। हमने कई जगहों का दौरा किया है और हमने पाया है कि बिजली के बिल में बेतहाशा वृद्धि होने से काफी नाराज हैं।’
उन्होंने कहा, ‘सरकार ने सहानुभूति बटोरने के लिए बिजली बिल में थोड़ा सुधार किया है जो पर्याप्त नहीं है।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, November 2, 2012, 22:22