Last Updated: Monday, March 25, 2013, 10:40
ज़ी न्यूज ब्यूरोबाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर में उस वक्त एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब गुवाहाटी एक्सप्रेस के 14 डिब्बे बिना इंजन और ड्राइवर के चल पड़े। 20 किलोमीटर तक ट्रेन बिना इंजन और बिना ड्राइवर के चलते रही। उस वक्त ट्रेन में कई यात्री सवार थे और सामने से दूसरी ट्रेन आ रही थी।
यात्रियों ने ऐसा होता देखा तो वह घबरा गए । उन्होंन चेन खींच कर ट्रेन को रोकने की कोशिश की लेकिन ट्रेन रुकी नहीं। सूत्रों के मुताबिक जिस वक्त गुवाहाटी एक्सप्रेस बिना इंजन के चल रही थी उसी वक्त सामने से कालका एक्सप्रेस भी आ रही थी। रेलवे के सूत्रों का कहना है कि ट्रेन ढलान पर होने की वजह से चल पड़ी थी।
अधिकारियों ने ऐन वक्त पर रेलवे ट्रैक पर पत्थरों को लगा कर ट्रेन को रोक लिया। रेलवे इस मामले की जांच कर रही है कि ऐसे कैसे हुआ।
First Published: Monday, March 25, 2013, 09:42