Last Updated: Tuesday, August 13, 2013, 13:43
नवादा: बिहार के नवादा जिले में शहरी इलाके में मंगलवार को दूसरे दिन भी कर्फ्यू जारी है। कर्फ्यू का उल्लंघन करने के आरोप में अब तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार को पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में एक अधिवक्ता के घायल होने की सूचना है। पुलिस के अनुसार नगर थाना क्षेत्र में सुबह कुछ लोग कर्फ्यू का उल्लंघन कर आगजनी और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस की चेतावनी के बावजूद जब वे लोग नहीं माने तो पुलिस को गोली चलानी पड़ी। इस गोलीबारी में अपने घर की छत पर खड़े अधिवक्ता श्रीकांत सिंह को गोली लग गई। घायल अवस्था में अधिवक्ता को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है।
नवादा के जिलाधिकारी आदेश तितरमरे ने बताया कि कर्फ्यू के उल्लंघन के आरोप में मंगलवार को सुबह आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि 16 लोगों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया कि सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि जब तक स्थिति पूरी तरह सामान्य नहीं हो जाती तब तक कर्फ्यू जारी रहेगा। पूरे इलाके में कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों को गोली मारने का आदेश दे दिया गया है। नवादा के आसपास के जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को नवादा की विधि-व्यस्था दुरुस्त होने तक नवादा में कैंप करने का निर्देश दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि शनिवार शाम होटल में खाना खाने को लेकर दो गुटों के बीच हुई हिसंक झड़प में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है जबकि दो पुलिसकर्मियों सहित 10 लोग घायल हो गए हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को लोगों से शांति की अपील की तथा सभी राजनीतिक दलों और सामाजिक कार्यकतार्ओं से शांति बहाल करने में मदद करने की अपील करते हुए कहा कि अभी सियासत करने का समय नहीं है। उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों को सख्ती बरतने का निर्देश दिया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 13, 2013, 13:43