Last Updated: Tuesday, October 4, 2011, 18:00
दिल्लीः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद का मंगलवार की सुबह नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया. वे 89 वर्ष के थे.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य पूर्व सीएम भागवत झा आजाद के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इससे प्रदेश को अपूर्णीय क्षति हुई है. साथ उन्होंने कहा कि वे एक महान राजनेता थे. मुख्यमंत्री ने उनके पुत्र कीर्ति आजाद से बात कर उन्हें सांत्वाना दी.
मुख्यमंत्री ने दिवंगत नेता से सम्मान में दो दिनों का राजकीय शोक की घोषणा की. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री आजाद के अस्थि अवशेषों को 12 अक्टूबर को भागलपुर के कहलगांव के पास गंगा नदी में पूरे राजकीय सम्मान के साथ विसर्जित किया जाएगा.
भागवत झा आजाद 14 फरवरी 1988 से 10 मार्च 1989 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे. वे लोकसभा के सदस्य भी चुने गए थे.(एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 4, 2011, 23:31