Last Updated: Saturday, August 25, 2012, 10:51
भागलपुर : बिहार के भागलपुर जिले में कहलगांव थाना अंतर्गत एक इंटर कॉलेज परिसर में हमलाकर आज तड़के अज्ञात अपराधियों ने एक शिक्षक की हत्या कर दी। घटना के विरोध में छात्रों ने सड़क जाम कर दिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कहलगांव शहर स्थित शारदा हाईस्कूल के शिक्षक विलायती प्रसाद सिंह (55) की अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से हमलाकर हत्या कर दी। सिंह इस इंटरस्तरीय विद्यालय परिसर में रहा करते थे। घटना के विरोध में छात्रों और स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-80 को जाम कर दिया और प्रदर्शन किया।
सूत्रों ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है और फांरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चला सका है। शिक्षक की हत्या के विरोध में कहलगांव शहर में छात्रों के आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन के कारण स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 25, 2012, 10:51