Last Updated: Tuesday, March 26, 2013, 09:29
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: सूत्रों के हवाले से यह कहा जा रहा है कि बिहार को केंद्र सरकार पिछडा राज्य का दर्जा दे सकती है। माना जा रहा है कि कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने पर विचार कर रही है।
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के सिलसिले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई महीनों से मुहिम चला रहे है।
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक केंद्र सरकार बिहार को पिछड़े राज्य का दर्जा दे सकती है। माना जा रहा है कि वह यह दर्जा 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले दे सकती है।
खबरों के मुताबिक केंद्र सरकार विशेष राज्य कहकर तो नीतीश की मांग पूरी करने की नहीं सोच रही है लेकिन पिछड़ा राज्य मानने के मानदंड में बदलाव को लेकर वह तैयार है।
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर ही पिछले दिनों नीतीश कुमार ने देश की राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में अधिकार रैली भी की थी। गौरतलब है कि नीतीश कुमार पहले ही कह चुके हैं कि बिहार को जो विशेष राज्य का दर्जा देगा अगले चुनाव में उसे ही समर्थन दिया जाएगा। इसी बात को मद्देनजर देखते हुए यह कहा जा रहा है कि कांग्रेस बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की कवायद में जुटी है।
First Published: Tuesday, March 26, 2013, 09:29