Last Updated: Monday, April 30, 2012, 07:49
गया: बिहार के गया जिले में सोमवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार बाराचट्टी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 पर कार के डिवाइडर से टकराकर पलटने से इसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। कार में सवार लोग चम्पारण से गया जा रहे थे।
एक अन्य घटना में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के खटकाचक गांव के पास ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई। वे खिजरसराय थाना के मई गांव के निवासी थे और विवाह समारोह में भाग लेने के लिए मोटरसाइकिल से गया आये हुए थे। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, April 30, 2012, 13:19