Last Updated: Friday, May 10, 2013, 16:30
सहरसा : बिहार के सहरसा जिले के सोनवर्षा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को चार युवकों ने एक 10 वर्षीय बच्ची के साथ कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किया और फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार भादा गांव की रहने वाली 10 वर्षीय बच्ची सुबह अपने मक्के के खेत में घास निकालने गई थी। इसी दौरान गांव के ही चार युवकों ने उसे अपने कब्जे में ले लिया और पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया और फिर उसकी रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी।
सहरसा के पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सत्यार्थी ने बताया कि पीड़ित के परिजनों के बयान के आधार पर स्थानीय थाना में एक मामला दर्ज कराया गया है, जिसमें चार लोगों को आरोपी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 10, 2013, 16:30