बिहार: टैंकर-बोलेरो में टक्कर, 8 की मौत - Zee News हिंदी

बिहार: टैंकर-बोलेरो में टक्कर, 8 की मौत

दरभंगा : बिहार के दरभंगा जिले के मनिगाछी थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात एक टैंकर और बोलेरो के बीच हुई सीधी टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया।

 

मनिगाछी के थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बुधवार को बताया कि मधुबनी जिले के बेहट गांव से एक बारात बोलेरो से पंडौल जा रही थी, तभी उसकी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 57 पर राजे गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक टैंकर से सीधी टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।

सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया जहां इलाज के दौरान पांच और लोगों की मौत हो गई। एक घायल व्यक्ति का इलाज अभी भी चल रहा है जिसकी स्थिति गम्भीर बनी हुई है।

घटना के बाद टैंकर चालक फरार हो गया है, टैंकर केरसीन तेल से भरा हुआ बताया जा रहा है। इस मामले की एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 9, 2012, 11:19

comments powered by Disqus