Last Updated: Friday, April 13, 2012, 05:17
मुंबई : केंद्रीय कृषि मंत्री और राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा कि किसी को भी बिहार दिवस जैसे उत्सवों का विरोध नहीं करना चाहिए।
राज ठाकरे की अगुवाई वाले मनसे द्वारा 15 अप्रैल को मुंबई में बिहार दिवस समारोहों को बाधित करने की धमकी की खबरों के बारे में वह संवाददाताओं के सवालों पर टिप्पणी कर रहे थे । समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शरीक होंगे।
उन्होंने कहा, ‘देश हर एक का है .. दिल्ली में दो लाख लोग मराठी हैं और वे महाराष्ट्र दिन मनाते हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, April 13, 2012, 10:48