Last Updated: Monday, April 1, 2013, 23:07
बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिले के दनौली फुलवरिया रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरी से सोमवार को बलिया थाना क्षेत्र की रहने वाली कॉलेज की 17 वर्षीय एक छात्रा का शव बरामद किया गया। कथित रूप से अपराधियों ने उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी।
बेगूसराय की पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने बताया कि रेलवे पटरी से स्नातक प्रथम वर्ष की एक छात्रा का शव बरामद किया गया है। प्रथम दृष्टया प्रेम संबंध में दुष्कर्म और हत्या का मामला लग रहा है परंतु पोस्टमार्टम के बाद ही सही कारण का पता चल सकेगा।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा पूरे मामले की जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि मृतका के पास के ही एक युवक से प्रेम संबंध था और उसी ने इसे फोन कर रविवार की शाम घर से बाहर बुलाया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 1, 2013, 23:07