Last Updated: Friday, June 28, 2013, 19:16
पटना : बिहार की आर्थिक अपराध इकाई ने शुक्रवार को आठ स्थानों पर छापामारी कर दो लोकसेवकों से आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक अर्जित 5.72 करोड़ रुपये की चल एवं अचल संपत्ति बरामद की।
अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था) एसके भारद्वाज ने बताया कि आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने अररिया जिले के चंद्रदेई अनुमंडल में सिंचाई विभाग में सहायक अभियंता के पद पर तैनात मुकेश कुमार सिंह के चार ठिकानों पर आज छापामारी कर भ्रष्ट तरीके से अर्जित दो करोड़ 50 लाख 42 हजार रुपये की चल एवं अचल संपत्ति बरामद की।
उन्होंने बताया कि आर्थिक अपराध इकाई की टीम द्वारा खगडिया जिले में पथ निर्माण विभाग में पदस्थापित कार्यपालक अभियंता सत्येंद्र कुमार सिंह के चार ठिकानों पर आज छापामारी कर भ्रष्ट तरीके से अर्जित तीन करोड़ 22 लाख 40 हजार 155 रुपये की चल एवं अचल संपत्ति जब्त की। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 28, 2013, 19:16