Last Updated: Friday, September 6, 2013, 11:15
गोपालगंज : बिहार में गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात संदिग्ध नक्सलियों ने दो भाईयों की गोली मार कर हत्या कर दी तथा उनके घर को विस्फोटक से उड़ा दिया।
पुलिस के अनुसार, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के करीब 50 सशस्त्र नक्सलियों ने बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के कतालपुर मीराटोला गांव पहुंचकर अंधाधुंध गोलीबारी प्रारंभ कर दी। इसके बाद गांव के निवासी नंदकिशोर राय के घर को घेर लिया और नंदकिशोर एवं उनके भाई मोहन राय की तलाशी शुरू कर दी। इसके बाद दोनों भाईयों को घर से निकालकर उनके हाथ-पैर बांधकर उन्हें गोली मार दी। नक्सलियों ने जाने से पहले उनके घर को भी विस्फोटक से उड़ा दिया।
गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार चौधरी ने शुक्रवार को बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने एक पर्चा भी बरामद किया है जिसमें मृतकों पर कई आरोप लगाते हुए सजा देने की बात लिखी गई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है तथा पूरे इलाके में नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 6, 2013, 11:15