Last Updated: Monday, April 16, 2012, 13:19
पटना : बिहार में नगर निकायों के चुनाव की अधिसूचना सोमवार को जारी हो गई। इसके साथ ही प्रत्याशियों के नामांकन का कार्य प्रारंभ हो गया। मतदान 16 मई को होगा जबकि मतगणना 18 मई को होगा। पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर, गया, बिहारशरीफ और आरा नगर निगमों के अलावा 39 नगर परिषदों और 69 नगर पंचायतों के लिए चुनाव होने हैं।
राज्य निर्वाचन आयुक्त एच़सी़ सिरोही ने सोमवार को बताया कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रत्याशियों के नामांकन का कार्य प्रारंभ हो गया और नगर निकाय क्षेत्रों में आचार संहिता भी लागू हो गई है। नामांकन पत्र 24 अप्रैल तक भरे जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 25 और 26 अप्रैल को होंगे जबकि नाम वापसी के लिए 30 अप्रैल तक का समय निर्धारित किया गया है। मतदान 16 मई को सुबह सात बजे से शाम के चार बजे तक होगा जबकि मतगणना 18 मई को होगा। चुनाव की प्रक्रिया 22 मई को समाप्त होगा।
उन्होंने बताया कि वार्ड पार्षदों के सभी कोटि में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं। नगर निकाय चुनाव में लगभग 60 लाख मतदाता भाग लेंगे जिसके लिए करीब 7,500 मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव की लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चुनाव के लिए 114 निर्वाची पदाधिकारी तैनात कर दिए गए हैं। प्रत्येक नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत के लिए एक-एक निर्वाची पदाधिकारी को नियुक्त किया गया है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, April 16, 2012, 18:49