Last Updated: Thursday, May 17, 2012, 14:34
पटना : बिहार में स्थानीय नगर निकाय चुनाव के तहत सात नगर निगम और 32 नगर परिषद सहित विभिन्न शहरी निकायों के लिए छिटपुट घटनाओं को छोड़कर आज संपन्न हुए मतदान में 60.95 फीसदी वोट पड़े। राज्य निर्वाचन आयुक्त एचसी सिरोही ने संवाददाताओं से कहा कि नगर निकाय चुनाव के तहत 36 जिलों में सात नगर निगम, 32 जिला परिषद, 67 नगर पंचायत, 2494 वार्ड के लिए सुबह सात बजे से शाम बजे तक हुए शांतिपूर्ण मतदान में 60.95 फीसदी वोट पड़े।
उन्होंने कहा कि सबसे अधिक पूर्णिया में 72 फीसदी और सबसे कम पटना 46.5 प्रतिशत वोट पड़े। आज के चुनाव के मतदान के साथ 11173 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गयी। राज्य भर में कुल 6003 केंद्र बनाये गये थे जिन पर 58 लाख से अधिक योग्य मतदाता अपने वयस्क मताधिकार के प्रयोग के हकदार थे। पटना, आरा, बिहारशरीफ, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और दरभंगा नगर निगम के चुनाव के लिए वोट डाले गये।
सिरोही ने बताया कि मतदान के दौरान व्यवधान डालने, और कानून व्यवस्था में बाधा डालने के आरोप में सात प्रत्याशियों सहित 886 लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि 521 वाहन जब्त किये गये। मतदाताओं को प्रलोभन देने के उद्देश्य से रखे गये 37800 रुपये भी बरामद किए गए।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 17, 2012, 20:04