बिहार : पुलिस-ग्रामीण झड़प में तीन की मौत - Zee News हिंदी

बिहार : पुलिस-ग्रामीण झड़प में तीन की मौत



सीवान : बिहार के सीवान जिले में बसंतपुर थाना क्षेत्र में मदारपुर बाजार में पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों के बीच हुई झड़प में बुधवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई और 18 अन्य लोग घायल हो गए।

 

पुलिस अधीक्षक अमृत राज ने बताया कि मदारपुर बाजार क्षेत्र में बच्चा चोर के संदेह में आक्रोशित भीड़ की पिटाई की शिकार बनी एक महिला को छुड़ाने पहुंचे पुलिस दल पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया। पुलिस से झड़प में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 अन्य घायल हो गए। जिसमें 14 पुलिसकर्मी भी शामिल है। उपद्रवियों ने पुलिस दल पर जमकर पथराव किया, जिसके बाद आरक्षियों को आत्मरक्षा में लाठीचार्ज करना पड़ा।

 

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान कपिल प्रसाद, देव राम और अजय कुमार के रूप में हुई है। तीनों की मौत किस प्रकार हुई राज ने इस संबंध में कुछ नहीं बताया। राज ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया गया। 18 घायलों में चार लोग गंभीर हैं जिन्हें पीएमसीएच भेजा गया है।

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चा चोर के संदेह में एक महिला को पकड़ा गया था। पुलिस जब उसे छुड़ाने पहुंची तो लोग आक्रोशित हो गए और दल पर हमला कर दिया। महिला को लेकर भागने के दौरान पुलिस वाहन से कुचलकर तीन लोगों की मौत हो गई।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 19, 2011, 22:28

comments powered by Disqus