बिहार भाजपा के आला नेताओं का नीतीश से मिलने से इंकार

बिहार भाजपा के आला नेताओं का नीतीश से मिलने से इंकार

बिहार भाजपा के आला नेताओं का नीतीश से मिलने से इंकारपटना : बिहार में भाजपा-जेडीयू के तालमेल से चल रही नीतीश सरकार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज सरकार से मिलने वाली सभी सरकारी सुविधाएं लौटा दी हैं। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस निमंत्रण को भी ठुकरा दिया जिसमें नीतीश ने फोन कर आज मुलाकात करने के लिए बुलाया था।

बिहार में जल्दी ही सत्ताधारी गठबंधन में होने जा रहे अलगाव की संभावनाओं के बीच राज्य में राजग के संयोजक नंद किशोर यादव और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने से इंकार कर दिया। गठबंधन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए जेडीयू की कोर समिति की बैठक मुख्यमंत्री के आवास पर चल रही है।

बिहार में राजग के संयोजक और राज्य में सड़क निर्माण मंत्री यादव ने बताया, ‘हम राज्य के नेता हैं और हमें प्रधानमंत्री पद के बारे में बात करने का अधिकार नहीं है। इस पर सिर्फ हमारे राष्ट्रीय नेता ही बात कर सकते हैं।’ यादव और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को आज सुबह की इस बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री की ओर से निमंत्रण भेजा गया था।

यादव ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया, ‘पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, नितिन गडकरी समेत हमारे राष्ट्रीय नेता आपसे व शरद यादव से प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी समेत राजनीति के बड़े मुद्दों पर बात करते रहे हैं। यह मुद्दा हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता इसलिए मिलने का कोई सवाल ही नहीं है।’

यादव का यह बयान मीडिया में आई उन खबरों के बाद आया है, जिसमें नीतीश कुमार के हवाले से कहा गया है कि भाजपा को सार्वजनिक तौर पर यह घोषणा करनी चाहिए कि 2014 के चुनावों में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं होंगे। इसी बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री ने अपनी सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल बंद कर अपने निजी वाहन का उपयोग शुरू कर दिया है।

First Published: Saturday, June 15, 2013, 11:30

comments powered by Disqus