बिहार भाजपा में बगावत, अमरनाथ गामी निलंबित

बिहार भाजपा में बगावत, अमरनाथ गामी निलंबित

बिहार भाजपा में बगावत, अमरनाथ गामी निलंबितज़ी मीडिया ब्यूरो
पटना : बिहार भाजपा में बगावत के स्वर तेज हो गए हैं। खबर है कि भाजपा ने हायाघाट विधानसभा क्षेत्र से अपने विधायक अमरनाथ गामी को अनुशासनहीनता और दल विरोधी बयान दिए जाने के आरोप में रविवार को पार्टी से निलंबित कर दिया। सूत्र बताते हैं कि भाजपा के सात विधायक पार्टी से बगावत करने के मूड में हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय ने बताया कि गामी को अनुशासनहीनता और दल विरोधी बयान दिए जाने के आरोप में पार्टी से निलंबित किया गया है।

गामी को प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के खिलाफ और पार्टी विरोधी बयान देने पर निलंबित किया गया है। निलंबन से पूर्व गामी ने सुशील कुमार मोदी को आधारहीन नेता बताते हुए कहा, ‘ये तो पंचायत स्तर के नेता हैं और प्रदेश स्तर पर लंबा-लंबा कुर्सी छेंके हुए हैं।’ गामी के भाजपा से निलंबन पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. सीपी ठाकुर ने कहा कि जो भी नाराज हैं यह कोशिश की जानी चाहिए कि वे पार्टी छोडकर नहीं जाएं, उनसे बातचीत करनी चाहिए।

ठाकुर ने भाजपा की पूर्व सहयोगी रह चुकी प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी जदयू के बारे में कहा कि उनकी पार्टी को भी उसे तोड़ने का प्रयास करना चाहिए। जदयू के पास किसी को देने के लिए बहुत कुछ है पर भाजपा के पास वर्तमान में एक मधुर व्यवहार के अलावा कुछ भी नहीं है।

First Published: Sunday, July 21, 2013, 18:19

comments powered by Disqus