बिहार: मिड डे मील पहले शिक्षक और रसोइया चखेंगे

बिहार: मिड डे मील पहले शिक्षक और रसोइया चखेंगे

बिहार: मिड डे मील पहले शिक्षक और रसोइया चखेंगेपटना : बिहार के सारण जिले के एक सरकारी विद्यालय में मध्याह्न भोजन खाने से 22 मासूमों की मौत के बाद राज्य के शिक्षा विभाग ने मध्याह्न भोजन को पहले विद्यालय के प्रधानाध्यापक और रसोइया को चखने का निर्देश दिया है।

बिहार से प्रकाशित सभी मुख्य दैनिक समाचार पत्रों में गुरुवार को शिक्षा विभाग द्वारा इस संदर्भ में विज्ञापन जारी कर यह निर्देश दिया गया है। विज्ञापन में विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा द्वारा कहा गया है कि किसी भी परिस्थिति में खराब गुणवता की सामग्री या संदेहास्पद सामग्री का इस्तेमाल भोजन बनाने में नहीं किया जाए। हालांकि शिक्षा विभाग इसके पूर्व भी इस तरह के निर्देश विद्यालयों के लिए जारी कर चुका है।

विज्ञापन में विद्यालय के प्रधानाध्यापक को इस निर्देश का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है, नहीं तो कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है। विज्ञापन के द्वारा भोजन सामग्री का भंडारण किसी भी परिस्थिति में कीटनाशक, खाद इत्यादि के साथ नहीं करने की चेतावनी दी गई है।

विभाग के अधिकारियों को भी मध्याह्न् भोजन की जांच करने का निर्देश दिया गया है तथा जांच कर उसकी रिपोर्ट भी मुख्यालय में भेजने का निर्देश विज्ञापन के माध्यम से किया गया है। उधर, सारण जिले के मशरक प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, धर्मसती गंडामन की प्रधानाध्यापिका मीना कुमारी को निलंबित कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि उक्त विद्यालय में मंगलवार के मध्याह्न् भोजन खाने से 23 बच्चों की मौत हो गई है, जबकि 25 से ज्यादा बच्चों का अभी भी इलाज चल रहा है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 18, 2013, 15:56

comments powered by Disqus