Last Updated: Wednesday, July 17, 2013, 14:33
ज़ी मीडिया ब्यूरोपटना: बिहार के छपरा में मिड डे मील से हुई कई बच्चों के मौत के मामले में प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर यह कहा जा रहा है कि भोजन में ओर्गेनेफॉस्फेट नामक जहरीला कीटनाशक पाया गया है और यही बच्चों की मौत का कारण बना। माना जा रहा है कि मिड डे मील के तहत जो भोजन बनाकर बच्चों को परोसा गया उसे पकाने से पहले ठीक से साफ नहीं किया गया था।
साथ ही चावल और आटा दोनों में ओर्गेनेफॉस्फेट नामक जहरीला कीटनाशक पाया गया है। गौर हो कि आर्गेनो फॉस्फोरस नामक कीटनाशक इंसानों के नर्वस सिस्टम, श्वास तंत्र पर काफी बुरा असर डालता है।
बिहार के शिक्षा मंत्री पी के साही ने कहा है कि यह फूड प्वायजनिंग नहीं बल्कि जहरीले भोजन का मसला है। उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है कि यह कैसे हुआ। उन्होंने इस मामले में साजिश की बात से इंकार नहीं किया।
वहीं इस मामले में बच्चों के रिश्तेदारों का आरोप है कि गंभीर रूप से बीमार कई बच्चों की मौत लापरवाही और इलाज में देरी की वजह से हुई। इस दुखद घटना को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है और राज्य में सत्तारूढ़ जेडीयू के प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा है कि जिस तरह विपक्ष के लोग इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं, वह काफी दुखद है और उन्हें (जेडीयू) लगता है कि यह उनकी सरकार को अस्थिर करने के लिए रचा गया एक षडयंत्र है।
बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री गिरिराज सिंह ने इस घटना के लिए नीतीश को दोषी बताते हुए उन्हें अक्षम मुख्यमंत्री करार दिया। उन्होंने कहा कि घटना की नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये बतौर मुआवजा देने की मांग की।
बिहार के सारण जिले में एक सरकारी प्राथमिक स्कूल में मध्याहन भोजन खाने के बाद भोजन विषाक्तता के कारण मरने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़कर 22 हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस मामले में अब तक कुल 22 छात्र-छात्राओं की जान जा चुकी है तथा स्कूल की एक महिला रसोइया के अलावा 24 बच्चे अभी भी बीमार हैं जिनका इलाज पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है।
मरने वाले 22 बच्चों में से दो बच्चों की मौत पीएमसीएच में इलाज के क्रम में हो गयी है जिसमें एक की प्रात: चार बजे जबकि दूसरी एक बच्ची शांति कुमारी जो कि पीएमसीएच के आसीयू में भर्ती थी ,उसने दिन के ग्यारह बजे दम तोड दिया।
First Published: Wednesday, July 17, 2013, 14:33