Last Updated: Monday, January 2, 2012, 06:08
सासाराम: बिहार के रोहतास जिले के चुटिया थाना अंतर्गत मटिआवा गांव में सोमवार सुबह नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड में पुलिस ने तीन माओवादियों को ढेर कर दिया।
पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि मटियावा गांव के किलहर टोला में माओवादियों के इकटठा होने की गुप्त सूचना के आधार पर वहां पुलिस पहुंची तो माओवादियों ने गोलीबारी शुरु कर दी, जिसके विरुद्ध की गयी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने तीन माओवादियों को मार गिराया।
उन्होंने बताया कि इलाके की नाकेबंदी कर मुठभेड स्थल से फरार हुये अन्य माओवादियों की गिरफ्तारी के लिये तलाशी अभियान जारी है।
उन्होंने बताया कि नक्सलियों को शरण देने के सिलसिले में कुछ ग्रामीणों को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 2, 2012, 11:38