बिहार में इंटर वाणिज्य के परीक्षा परिणाम घोषित

बिहार में इंटर वाणिज्य के परीक्षा परिणाम घोषित

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित इंटर (12वीं) के वाणिज्य संकाय का परीक्षा परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया गया। इस परीक्षा में भी छात्राओं ने बाजी मारी है। परीक्षा में छात्रों की सफलता का प्रतिशत जहां 93.92 रहा, वहीं छात्राओं का प्रतिशत 96.57 है। परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर राजमणि प्रसाद सिंह ने कहा कि परीक्षा में कुल 72,515 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा में 68,474 परीक्षार्थी सफल रहे, जिसमें 43,019 छात्र और 15,455 छात्राएं हैं।

उन्होंने बताया कि 23,932 परीक्षार्थियों ने प्रथम श्रेणी में और 39,815 परीक्षार्थियों ने द्वितीय श्रेणी में तथा 4,444 परीक्षार्थियों ने तृतीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। पटना कॉलेज ऑफ कॉमर्स की अंकिता सिंह 406 अंक लाकर पूरे राज्य में टॉपर रही, जबकि दरभंगा (ग्रामीण) के एम.वी.डी. कॉलेज की प्रीति रंजन ने 397 अंक के साथ राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया। राज्य में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वालों में आठ छात्राएं हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 23, 2013, 17:46

comments powered by Disqus