Last Updated: Sunday, April 28, 2013, 20:07
किशनगंज : बिहार के किशनगंज जिला के बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक तौसीफ आलम की शादी जिसमें कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए थे, पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में लोग गोलीबारी करते दिखे।
कोचाधामन थाना अध्यक्ष चितरंजन ठाकुर ने बताया कि आलम के घर पर उनसे भेंटकर मुख्यमंत्री के चले जाने के उपरांत काठामाठा गांव स्थित लडकी के घर पर निकाह के बाद लोगों ने गोलीबारी की थी जिसकी पुष्टि वहां मौजूद चौकीदारों ने की है। उन्होंने कहा कि गोलीबारी करने वालों की वीडियो फुटेज के जरिए पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
अपनी पूर्णिया की यात्रा के क्रम में बिहार विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह के साथ नीतीश कुमार तौसीफ को आशीर्वाद देने उनके घर गए थे तथा करीब आधा घंटा वहां रुके थे। कांग्रेस विधायक की शादी में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा कि इस सामाजिक समारोह
में उनके शामिल होने का राजनीतिक अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए। वहीं विधायक के समर्थकों ने दावा किया कि निकाह होने की खुशी में उत्साहित होकर पटाखे और आतिशबाजी की गयी थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 28, 2013, 20:07