Last Updated: Friday, September 2, 2011, 10:51
पटना. खेल प्रतिभा के धनी बिहार में संसाधनों की कमी झेल रहे क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय टीम के कप्तान और पड़ोसी झारखंड के महेन्द्र सिंह धोनी ने बिहार के खेल एवं कला संस्कृति मंत्री सुखदा पांडेय को पत्र लिखकर राज्य में क्रिकेट प्रशिक्षण केन्द्र खोलने की इच्छा व्यक्त की है.
धोनी ने अपने पत्र में लिखा है कि राज्य सरकार यदि उन्हें जमीन उपलब्ध कराएगी तो वह एक क्रिकेट प्रशिक्षण केन्द्र खोलना चाहते हैं. वो बिहार में क्रिकेट की प्रतिभा को आगे लाने के मकसद से ही यह कदम बढ़ा रहे हैं.
खेल मंत्री सुखदा पांडेय ने शुक्रवार को धोनी के पत्र की जानकारी देते हुए कहा कि इसमें धोनी ने कहा है कि सरकार जितनी जल्दी जमीन उपलब्ध कराएगी उतनी ही जल्दी वह यह प्रशिक्षण केन्द्र खोल सकेंगे. बाद में उन्होंने कहा कि सरकार धोनी के इस प्रस्ताव पर विचार कर रही है.
आपको बता दें कि जब धोनी राष्ट्रीय स्तर या घरेलू क्रिकेट खेलते थे तब झारखण्ड, बिहार का ही हिस्सा हुआ करता था. वह झारखण्ड में भी एक प्रशिक्षण केन्द्र खोलने का मन बना रहे हैं.
First Published: Friday, September 2, 2011, 16:38