बिहार में ट्रेन से कटकर 3 की मौत

बिहार में ट्रेन से कटकर 3 की मौत

बेगूसराय : बिहार के बरौनी-समस्तीपुर रेलमार्ग के नवादा हॉल्ट पर गुरुवार को चलती ट्रेन पर सवार होते समय पटरी पर गिरने और ट्रेन से कट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार बछवाड़ा-तेघड़ा रेलवे स्टेशन के बीच नवादा हॉल्ट पर कुछ लोग मौर्य एक्सप्रेस पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे कि वे पटरी पर गिर गए।ट्रेन से कटकर तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है, जहां एक की हालत नाजुक बनी हुई है।

हादसे का शिकार लोग एक ही परिवार के सदस्य बताये जा रहे हैं। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने वहीं पटरी पर जाम लगा दिया जिससे बरौनी-समस्तीपुर रेल मार्ग पर ट्रेनों को परिचालन रोक दिया गया है। रेलवे पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने में लगे हुए हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 24, 2012, 14:12

comments powered by Disqus