बिहार में दो बैंकों से 33 लाख की लूट - Zee News हिंदी

बिहार में दो बैंकों से 33 लाख की लूट




पटना : बिहार के पटना और मुजफ्फरपुर जिले में बीते 24 घंटे के भीतर दो अलग अलग घटनाओं में अज्ञात अपराधियों ने बैंक शाखाओं पर धावा बोलकर 33 लाख रुपये लूट लिये।

 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पटना के बिहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत परेव स्थित केनरा बैंक की शाखा पर धावा बोलकर पांच अज्ञात अपराधियों ने आज बंदूक का भय दिखाकर बैंककर्मियों को एक कमरे में बंद कर दिया और 17 लाख रुपये लूट कर फरार हो गये।

 

उन्होंने बताया कि बैंक के शाखा प्रबंधक आर के चौधरी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है और मामले की जांच चल रही है। राज्य के मुजफ्फरपुर जिले में सकरा थाना अंतर्गत बेजापुर स्थित बैंक आफ इंडिया की शाखा पर धावा बोलकर पांच अज्ञात अपराधियों ने 16 लाख रुपये लूट लिये।

 

अपराधियों ने बैंक के प्रहरी को बंदूक का भय दिखाकर काबू कर लिया और खिड़की के रास्ते बैंक में प्रवेश कर लूटपाट की। मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।  (एजेंसी)

First Published: Monday, February 27, 2012, 21:01

comments powered by Disqus