बिहार में नक्सलियों की गोलीबारी में ग्रामीण की मौत

बिहार में नक्सलियों की गोलीबारी में ग्रामीण की मौत

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात संदिग्ध नक्सलियों द्वारा की गई अंधाधुंध गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। इस दौरान नक्सलियों ने पांच वाहनों को आग के हवाले कर दिया। देव-कंचनपुर मार्ग पर चंद्रपुरा मोड़ के पास अचानक सशस्त्र नक्सली आ धमके और अंधाधुंध गोलीबारी प्रारम्भ कर दी। इस गोलीबारी की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई जबकि एक अन्य ग्रामीण घायल हो गया। इस क्रम में नक्सलियों ने वहां चार मोटर साईकिल और पिकअप वैन में भी आग लगा दी।

सूत्रों के अनुसार नक्सलियों ने इस दौरान करीब दो सौ राउंड गोली चलाई। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। घायल को गम्भीर हालत देखते हुए उचित इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 22, 2013, 09:42

comments powered by Disqus