बिहार में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ जारी

बिहार में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ जारी

गया : बिहार के गया जिले के डुमरिया थाना अंतर्गत बलथर पहाड़ी इलाके में नक्सलियों के साथ आज सुबह से जारी मुठभेड में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए हैं। अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) रविन्द्र कुमार ने बताया कि घटनास्थल पहुंची मेडिकल टीम द्वारा घायल जवानों का इलाज किया जा रहा है।

रविन्द्र ने बताया कि गया के पुलिस अधीक्षक विनय कुमार अतिरिक्त बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। सुबह करीब छह बजे से शुरू हुई यह मुठभेड अभी भी जारी है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 10, 2012, 10:51

comments powered by Disqus