Last Updated: Saturday, April 6, 2013, 11:01
हाजीपुर : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के दो दिवसीय बिहार-झारखंड बंद के पहले ही दिन शनिवार को नक्सलियों ने पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर रेलवे स्टेशन के करीब रेल पटरी उड़ा दी, जिससे इस रेलखंड पर चार घंटे तक रेल परिचालन ठप रहा।
पुलिस के अनुसार हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के घोसवर गुमटी के समीप रेल पटरी को नक्सलियों ने विस्फोटक लगाकर उड़ा दिया। इस घटना के तुरंत बाद लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस गुजरने वाली थी। पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अमिताभ प्रभाकर ने बताया कि इस घटना के बाद करीब चार घंटे तक इस रेलखंड पर रेल परिचालन बाधित रहा। रेल पटरी दुरुस्त कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों झारखंड के चतरा में नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुति कमिटि के नक्सलियों द्वारा भाकपा (माओवादी) के 10 नक्सलियों के मारे जाने के विरोध में भाकपा (माओवादी) ने शनिवार और रविवार को बंद का आह्वान किया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 6, 2013, 11:01