Last Updated: Tuesday, November 6, 2012, 12:33
मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक सड़क निर्माण कम्पनी के कैम्प कार्यालय पर संदिग्ध नक्सलियों ने हमला बोल दिया और तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मीनापुर के थाना प्रभारी मदन कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि रात में नक्सलियों ने निजी कम्पनी, रंजन कंस्ट्रक्शन के राघोपुर स्थित कैम्प कार्यालय पर हमला बोल दिया।
नक्सलियों ने सबसे पहले वहां के सभी कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया और वहां खड़े दो जेसीबी मशीन और एक ट्रैक्टर को आग लगा दी। घटनास्थल से पुलिस ने एक पर्चा भी बरामद किया है, जिसमें लिखा है कि पार्टी के आदेश की अवहेलना करने का यही अंजाम होगा। पुलिस ने आशंका जताई है कि नक्सलियों ने जबरन रुपए वसूली को लेकर इस घटना को अंजाम दिया होगा। इस मामले की एक प्राथमिकी सम्बंधित थाने में दर्ज कराई गई है, तथा नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 6, 2012, 12:33