बिहार में पांच कट्टर माओवादी गिरफ्तार - Zee News हिंदी

बिहार में पांच कट्टर माओवादी गिरफ्तार

सासाराम : बिहार के रोहतास जिले के चुटिया थाना अंतर्गत सुअर मनवा जंगल स्थित माओवादियों के एक कैम्प में पुलिस ने छापामारी कर एक मिनीगन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया और पांच कट्टर माओवादियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि गिरफ्तार माओवादियों के नाम जगदीश चेरो, नंदू विश्वकर्मा, टीकाराम चेरो, उदय राम और मुन्नी चेरो है।

 

महाराज ने बताया कि जगदीश चेरो प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के रोहतास सब जोनल समिति का सदस्य है जबकि नंदू विश्वकर्मा जो कि झारखंड का निवासी है, आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में हथियार बनाने का प्रशिक्षण हासिल कर चुका है। महाराज ने बताया कि माओवादियों के पास से पुलिस ने तीन राइफलें बरामद किए हैं जिसमें एक अमेरिकन सेमी ऑटोमेटिक राइफल, एक रेगुलर राइफल और एक देशी राइफल शामिल है।

 

महाराज ने बताया कि माओवादियों के उक्त कैम्प से पुलिस ने 25 डेटोनेटर, पांच लीटर तरल विस्फोटक, 25 जिंदा कारतूस, तीन मैगजीन, एक लेथ मशीन सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने के अन्य उपकरण और कल-पुर्जे बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के सहयोग से की गई इस छापामारी के बाद जंगल की तलाशी के दौरान माओवादियों के साथ करीब दो घंटे तक चली मुठभेड़ में जवाबी कार्रवाई के तौर पर पुलिस की ओर से करीब सौ राउंड गोलियां चलाई गई। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 10, 2011, 11:57

comments powered by Disqus