बिहार में पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या

बिहार में पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या

आरा: बिहार के भोजपुर जिले के धनगाई थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात भूमि विवाद में एक पिता और पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि केसरी गांव निवासी युगेश्वर चौधरी का गांव के ही कुछ लोगों से भूमि विवाद चल रहा था। इसी को लेकर रात को हथियारबंद अपराधियों ने उनके घर गोलीबारी कर दी। इस गोलीबारी में युगेश्वर चौधरी और उनके पुत्र सुनील चौधरी की गोली लगने से मौत हो गई। शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सुबह में धनगाई थाने के सामने प्रदर्शन किया और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-30 को जाम कर दिया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने इसे भूमि विवाद का मामला मान कर जांच प्रारंभ कर दी है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 14, 2013, 13:06

comments powered by Disqus