बिहार में पूर्व मंत्री पर शराब माफिया ने किया हमला

बिहार में पूर्व मंत्री पर शराब माफिया ने किया हमला

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में शहर में शराबबंदी को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर कथित शराब माफिया ने आज हमला कर दिया जिसमें वयोवृद्ध राजद नेता और पूर्व मंत्री हिंदकेसरी यादव घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शराबबंदी के विरोध में जुलूस निकालकर कलक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपने जा रहे यादव पर करीब आधा दर्जन लोगों ने हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गए। शहर में शराबबंदी को लेकर महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है जिसमें बीते 10 दिनों से धरना प्रदर्शन और रैलियां निकाली जा रही हैं। अवैध शराब के साथ-साथ वे लाइसेंसी शराब दुकानों को भी निशाना बना रहे हैं। मोतीझील में महिलाओं ने शुक्रवार को हजारों की संख्या में अवैध शराब की पाउच को फूंक दिया था। बीते एक अक्तूबर को जहरीली शराब पीने से जिले में सात लोगों की मौत हो गई थी।

मुजफ्फरपुर के एसएसपी राजेश कुमार ने बताया कि यादव के खिलाफ हमला के मामले में पुलिस कार्रवाई करेगी। मामले की छानबीन की जा रही है। कुमार ने बताया कि लाइसेंसी शराब के मालिक धरना प्रदर्शन कर रहे थे कि उनकी झड़प शराबबंदी का विरोध कर रहे यादव के साथ हो गयी। कुमार ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ जिले में चलाए गए अभियान में अब तक दो लाख लीटर शराब बरामद की गई है और अवैध शराब के 10 कारोबारियों की पहचान कर उनकी संपत्ति जब्त करने की तैयारी चल रही है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 13, 2012, 20:36

comments powered by Disqus